दीपिका के सपोर्ट में मनोज तिवारी, वो देशभक्त सुपरस्टार, JNU जाना गलत नहीं
मनोज ने कहा कि दीपिका को गलत जानकारी देकर उनको वहां ले जाया गया है. दीपिका का विरोध करने वालों के बारे में मनोज का कहना है कि सबको अधिकार है कि हिंसा के विरुद्ध बोले.


नई दिल्ली, 08 जनवरी 2020, अपडेटेड 19:55 IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी विवाद के बाद छात्रों का समर्थन करने के लिए पहुंची थीं. जेएनयू विवाद में दीपिका के छात्रों के साथ खड़े होने और उनका समर्थन किए जाने पर नई दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और भारतीय जनता पार्टी के सांसद हंस राज हंस का बयान सामने आया है.
मनोज तिवारी ने कहा कि दीपिका सबके सामने आकर ये बात साफ करें कि वह वहां किसलिए गई थीं. दीपिका के जेएनयू जाने पर मनोज भले ही विरोध के स्वर ऊंचे करते नजर आए लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म छपाक का बायकॉट नहीं होना चाहिए. मनोज ने दीपिका को देशभक्त सुपरस्टार कहा है.
मनोज ने कहा, "हिंसा का विरोध करना ही चाहिए. मेरा मानना है कि दीपिका का जाना हिंसा के विरुद्ध ही था. वैसे उनकी फिल्म भी आ रही है लेकिन लगता है कि जिस तरह वह छात्रों के साथ खड़ी हो गई लोगों ने मिसलीड किया है दीपिका को. वह ग्रुप तो है इंडिया आर्मी मुर्दाबाद कहने वाला. वहां कन्हैया कुमार भी खड़े थे दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेस की इमेज को खराब करने की कोशिश की गई है."
मनोज ने कहा कि दीपिका को गलत जानकारी देकर उनको वहां ले जाया गया है. दीपिका का विरोध करने वालों के बारे में मनोज का कहना है कि सबको अधिकार है कि हिंसा के विरुद्ध बोले लेकिन इन लोगों ने दीपिका की इमेज को खराब करने की कोशिश की अपने झूठ से. ऐसा मुझे लगता है. मेरा यह मानना है कि मैं अंदाजा ही लगा सकता हूं.